HARYANA NEWS: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जनता से किया जनसंवाद, अधिकारियों को लगाई फटकार
HARYANA NEWS: हरियाणा के फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में कल से लगातार कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा सरकार के दिशा निर्देश पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि धरातल पर देखा जा सके कि लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अलावा उन्हें आ रही समस्याए का धरातल पर कितना हल निकला है। इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने खेड़ी गुजरान गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से जनसंवाद किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी लताड़ लगाई।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश पर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जनता की समस्याओं को नजदीक से जाना जा सके और पता किया जा सके कि मूलभूत समस्याओं के अलावा धरातल पर समस्याओं का कितना समाधान हुआ है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाएं को लेकर शिकायतें की हैं जिसमें सड़क नाली और बिजली के साथ-साथ चौपाल की समस्याएं ग्रामीणों ने सामने रखी हैं जिसको लेकर अधिकारियों को मौके पर निर्देश देकर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके अलावा लोगों को 25जून को लोकसभा क्षेत्र में होने वाली रैली को लेकर न्योता भी दिया जा रहा है जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा के प्रभारी बिपलब देव मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply