HARYANA NEWS: 4 डिप्टी सीएम बनाने पर हुड्डा को रणजीत चौटाला ने दी सलाह, कहा- इन बातों से कुछ नहीं होता
बहादुरगढ़: हरियाणा के बहादुरगढ़ में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चार डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर नसीहत दी है। रणजीत सिंह चौटाला का कहना है कि हुड्डा का ये बयान सब लोगों को जोड़ने के लिए एक निमंत्रण है। लेकिन इन बातों से कुछ नहीं होता, आदमी को स्पष्ठ बात करनी चहिए।
रणजीत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस के अंदर जो उनके पैर कतरने में लगे हैं। उन्हीं को हुडा संभाल ले तो अच्छा है। रंजीत सिंह चौटाला बहादुरगढ़ में फौजी प्रॉपर्टीज पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है।
ये उनका विषय नहीं है- रणजीत चौटाला
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह डूमरखां द्वारा जजपा से गठबंधन तोड़ने के बयान पर भी रंजीत चौटाला ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये उनका विषय नहीं है, उन्हें सोच कर बोलना चहिए। चौटाला का कहना है चौधरी वीरेंद्र सिंह जो कह रहे हैं वो ठीक बात नही है।
कांग्रेस के साथ वो नहीं जाएंगे- रणजीत चौटाला
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने एक बार फिर से दोहराया कि वो बीजेपी स्पोर्टरों से भी कहीं ज्यादा बीजेपी के साथ हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वे बीजेपी के साथ ज्यादा कंफर्टेबल हैं और आगे भी भाजपा के साथ ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ वो नहीं जाएंगे। बाकी चुनाव संबंधी फैसला चुनाव के वक्त लिया जाएगा।
रणजीत सिंह बहादुरगढ में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के फौजी प्रॉपर्टीज पहुंचे थे। यंहा उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम पूछा ओर अधिकारियों को कार्यकर्ताओ के काम करने के निर्देश भी दिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply