मारा गया हमास के आतंकी संगठन का चीफ, जानें कौन था अबू मुराद
Israel Attack:गाजा पट्टी पर इजरायल का हमला जारी है। इस बीच खबर सामने आई है कि हमास आतंकवादी समूह के सीनियर कमांडर मारा गया है। इस की जानकारी इजरायल ने एक रिपोर्ट के द्वारा दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई हमले में हमास के हवाई विंग का प्रमुख मुराद अबू मुराद की मौत हो गई है। बता दें कि इजरायली एरफोर्स ने हमास के एक मुख्यालस को निशाना बनाया था, जहां से आतंकी संगठन अपने हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था।
मारा गया हमास के आतंकी संगठन का चीफ
इजरायल ने कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकिवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर के सहारे हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था। बता दें कि अब तक इजरायल में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं फिलिस्तीन में भी इजरायल के हमले से कई सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि इजरायल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना अत्यधिक खतरनाक और कतई संभव नहीं है। युद्ध के भी कुछ नियम होते है। दरअसल अधिकारियों ने सूचना दी कि उत्तरी गाजा में 11 लाख आबादी को अगले 24 घंटे के भीतर दक्षिणी हिस्से से चले जाना चाहिए।
“अमेरिका इजराइल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है”
बिडेन ने फिलाडेल्फिया में 'हाइड्रोजन हब' में अपने संबोधन में कहा, 'जितना अधिक हम इस हमले के बारे में सीखते हैं, यह उतना ही भयावह प्रतीत होता है। 27 अमेरिकियों सहित एक हजार से अधिक निर्दोष लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा, 'यहां तक कि अल कायदा भी उनकी तुलना में ठीक लगता है। ये शैतान हैं। जैसा कि मैं शुरू से कहता आ रहा हूं, अमेरिका इसमें गलती नहीं कर रहा है, वह इजराइल के साथ है।'
राष्ट्रपति बिडेन ने कहा, 'राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन कल इज़राइल में थे और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज वहां हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने और हमलों का जवाब देने के लिए वह सब कुछ है जो उसे चाहिए। मेरी प्राथमिकता गाजा में मानवीय संकट से निपटना भी है। जो बिडेन ने कहा कि उनके निर्देश पर उनकी टीम इस क्षेत्र में काम कर रही है और इजराइल की मदद के लिए मिस्र, जॉर्डन और अन्य अरब देशों की सरकारों और संयुक्त राष्ट्र से सीधे संवाद कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply