MET GALA 2023: आलिया भट्ट ने सफेद मोतियों के गाउन से किया मेट गाला के रेड कार्पेट पर डेब्यू, खूबसूरती से ढाया कहर
Alia Bhatt in Met Gala: साल के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 का आगाज हो गया है। देश विदेश की जानी मानी हस्तियां इस इवेंट में शिरकत कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पाडुकोण के बाद इस ग्रैंड इवेंट में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है। मेट गाला में आलिया व्हाइट गाउन पहनकर कहर डाहा और वे किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थी। अपने मेट गाला डेब्यू के लिए, एक्ट्रेस ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग के व्हाइट गाउन को पहना था। एक्ट्रेस का ये गाउन बॉडिस फिट्टेड था। और ये गाउन पूरे तरीके से सफेद मोतियों से जड़ा हुआ था साथ ही लगभग 100,000 मोती इस ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रहे थे। वहीं आलिया ने भी अपने हिडन लुक की तस्वीर भी शेयर की है।
आलिया की इवेंट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर कंपलीट किया था। आलिया के मन मोह लेने वाले लुक की तस्वीरों को इवेंट की ऑफिशियल साइट पर शेयर किया गया। साथ ही साथ आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए अपनी खूबसूरत व्हाइट गाउन की तस्वीरें शेयर की हैं।
वहीं मेट गाला की बात करें तो ये सबसे बड़ी फैशन नाइट्स में से है। फिलहाल ये इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जा रहा है। यह कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट एग्जीबिशन, को सेलिब्रेट करता है। इस साल की थीम "कार्ल लेगेरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी" है।
Leave a Reply