Financial planning: नए साल में इस तरह करे अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग,नही रहेंगी पैसों की कमी

Financial planning: साल 2023 समाप्त होने पर आ गया है। यह साल निवेश के लिहाज से एक अच्छा साल माना जा सकता है। इस साल शेयर बाजार लगातार अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रहा है. सोने-चांदी ने भी अच्छा खासा रिटर्न वापस किया है, रेपो रेट मे उछाल होने से एफडी पर अधिक ब्याज मिल रहा था। ऐसे में लोगों ने एफडी में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न कमाया।
अब नए साल की शुरुआत होने ही वाली है। निश्चित रूप से आप नए साल में खुद को और अमीर होता देखना चाहेंगे। लेकिन अमीर होना इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपके पास इनकम के अच्छे सोर्सेज होने चाहिए। साथ ही एक अच्छी फाइनेंशियल प्लानिंग का होना भी बहुत जरूरी है। आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, नए साल में इन बातों का ध्यान रखकर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
क्या आप रुपय कमाने के लिए मोटिवेट हैं?
आप अधिक पैसा तब कमाएंगे, जब आपके पास इसके लिए पर्याप्त मोटिव होगा। अच्छा मकान, यूनिकॉर्न बिजनेस, एक प्राइवेट जेट जैसे एक्सटर्नल गोल्स की आपको क्या जरुरत है? अगर आपको वेल्थ क्रिएशन में सक्सेस पानी है, तो आपके डीपर इंटरनल गोल्स होने चाहिए। रुपय अपने आप में एक बहुत बड़ा मोटिवेटर होता है। आपके पास जितना अधिक रुपय होगा, उतना ही यह आपको कम लगता है। अमीर बनने की आपकी इच्छा के पीछे एक ऐसी वजह होनी चाहिए, जो डीपर हो और अधिक जरूरी है कि वह आपके लिए सही हो। यह वजह आपको मोटिवेट रखेगी। इस वजह के चलते ही आप अपने गोल्स के बीच आने वाली मुश्किलो का सामना कर पाएंगे।
कमाई, खर्चा और बचत
अगर आपको अमीर बनने की इच्छा है तो आपकी कमाई ,खर्चे और बचत के बीच एक सही रिलेशन होना जरुरी है। अगर आपकी जितनी कमाई है अगर उससे ज्यादा खर्च कर रहे हैं, तो अमीर नहीं बन पाएंगे। लोग दिखावे और लग्जरी लाइफ स्टाइल के चक्कर में अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा नहीं गंवाए। अगर आप वेल्थ क्रिएशन करना चाहते हैं, तो अपनी कमाई से कम खर्च करें और बचे हुए पैसे को अच्छी जगह निवेश करें। इसलिए साल 2024 में अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की सोचें और अपना निवेश बढ़ाएं। आप अपनी जिंदगी में जितनी कम उम्र से बचत और निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही बड़ा फंड तैयार कर पाएंगे। टाइम और मनी के बीच इस रिलेशनशिप का हमें सम्मान करना चाहिए।
Leave a Reply