Election 2024: क्या पंजाब में I.N.D.I.A अलायंस में फूट? पंजाब में बोले CM केजरीवाल- मुझे 13 की 13 सीटें दीजिए

Election 2024: पांच राज्यों में चुनाव हो चुके हैं। नतीजा सामने है। हिंदी बेल्ट के तीनों राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें घबराहट है। इंडिया अलायंस के बैनर तले सभी विपक्षी पार्टियां एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जब वही पार्टियां चुनावी सभाओं और लोगों के बीच पहुंचती हैं तो खुद ब खुद की स्थिति बन जाती है। रविवार को पंजाब में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
19 दिसंबर को इंडिया अलायंस की अहम बैठक
19 दिसंबर को इंडिया अलायंस की अहम बैठक होने वाली है और इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से 13 की 13 लोकसभा सीटें मांगी हैं। सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीटों का बंटवारा कैसे होगा, इस पर सवाल खड़ा हो गया है। ऐसे में डर है कि पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव बढ़ सकता है। रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान बठिंडा पहुंचे थे।
CMकेजरीवाल ने केंद्र पर लगाया आरोप
केजरीवाल ने एक तरफ केंद्र सरकार पर पंजाब का काम रोकने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी हमला बोला। पंजाब के बठिंडा में एक जनसभा के दौरान अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लोगों से लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे।
केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब शहीदों की धरती है। आज तक किसी भी सरकार ने शहीद के परिवार की सुध नहीं ली। पहली बार ऐसी सरकार आई है, आज अगर कोई सैनिक या पुलिसकर्मी शहीद होता है तो भगवंत मान उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देते हैं। हाल ही में एक अग्निवीर अमृतपाल शहीद हो गए और केंद्र सरकार ने उनके परिवार की कोई सुध नहीं ली और न ही उन्हें कोई सम्मान दिया, जबकि भगवंत मान ने परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी।
कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथों
आज पंजाब सरकार बठिंडा के लिए 1125 करोड़ रुपये का पैकेज लेकर आई है। पंजाब के 75 साल के इतिहास में किसी भी राजनीतिक दल की सरकार ने बठिंडा के लिए इतने बड़े पैकेज की घोषणा नहीं की है। इस पैकेज से बठिंडा में 7 नए सरकारी स्कूल, कई अस्पताल, 13 नए मोहल्ला क्लीनिक, ओवर ब्रिज, सड़कें, सीवर, पानी और नया बस स्टैंड बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप बताएं कि पिछले 75 साल में बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल ने क्या काम किया है? आज पंजाब में 24 घंटे बिजली है और बिजली का बिल भी शून्य है। एक पत्रकार ने पूछा कि आप इतना पैसा कहां से लाते हैं, कैप्टन साहब और बादल साहब कहते थे कि पंजाब सरकार घाटे में चल रही है, तो आम आदमी पार्टी के लोग कहां से पैसा लाते हैं।जब हमारी सरकार बनी तो हमने उनके खातों को देखना शुरू किया, उन्होंने इतना भ्रष्टाचार किया कि वे ₹10 का काम ₹100 में करवा रहे थे जबकि आम आदमी पार्टी ₹10 का काम ₹8 में करवाती है। हमने देखा कि फिजूलखर्ची की गई, एक सड़क कागजों में कई बार बनाई गई और हकीकत में सड़क बनी ही नहीं।
अगली बार AAP 117 में से 110 सीटें जीतेगी
केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब में अब तक 42000 लोगों को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। क्या अकाली और कांग्रेस सरकार में बिना पैसे और सिफ़ारिश के नौकरी मिलती थी? आज लोगों को बिना पैसे और सिफारिश के नौकरी मिल रही है। दिल्ली के काम को देखकर आपने रंगला पंजाब बनाने के लिए हमें वोट दिया।अब ये सभी पार्टी के लोग दुखी हो गए हैं, इन्हें लगता है कि इन्होंने अपनी स्थाई नौकरी खो दी है और अब इन्हें कोई वोट नहीं देगा। दिल्ली में पहली बार जनता ने 70 में से 28 सीटें दीं, दूसरी बार 67 सीटें दीं और तीसरी बार 62 सीटें दीं। इस बार पंजाब में 117 में से 92 सीटें दीं। मेरा दिल कहता है कि अगली बार 117 में से 110 से ज्यादा सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी।
Leave a Reply