GRAP लागू होने के बीच DMRC का बड़ा कदम, एक्स्ट्रा 40 फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

GRAP: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP को लागू किया है। जिसमें तमाम तरीके की पाबंदियां लगाई गई है। GRAP को दो चरणों में लागू किया गया है। फिलहाल दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को एंट्री दी जा रही है इसके साथ ही प्राइवेट व्हीकल का इस्तेमाल कम करने के लिए कई जगहों पर पार्किंग शुल्क बढ़ा दिया गया है।
अब कल से दिल्ली में रेड लाइट ऑन और गाड़ी ऑफ अभियान भी शुरू हो रहा है। दिल्ली की जनता को आवाजाही में परेशानी न हो इसी के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब दिल्ली की मेट्रो की गति चीते के समान होगी क्योंकि आज से दिल्ली मेट्रो 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। जिसकी जानकारी डीएमआरसी ने दी।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘ग्रैप-2 फेज के तहत दिल्ली सरकार के प्रदूषण से लड़ने के लिए उठाए गए तमाम कदमों के तहत डीएमआरसी वीकडेज (सोमवार-शुक्रवार) पर अपने सभी नेटवर्क पर बुधवार यानी कि 25 अक्टूबर से 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’डीएमआरसी का ये फैसला दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किए गए ग्रैप-2 के तहत उठाए गए कदमों के तहत ही लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम तौर पर दिल्ली मेट्रो हर दिन 4300 से ज्यादा फेरे लगाती है।
एयर क्वालिटी की श्रेणी में सुधार
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। लेकिन आज की बात की जाए तो आज दिल्ली की एयर क्वालिटी सुधार की श्रेणी में है। इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग मानना था कि दशहरे के बाद यह “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच सकती है।
Leave a Reply