क्या बंद होंगी दिल्ली की ऑटो सेवाएं? रेखा गुप्ता सरकार ने दिया साफ जवाब

Delhi Government On Auto Service: दिल्ली सरकार ने 15अप्रैल (मंगलवार) को साफ कर दिया है कि फिलहाल राजधानी में किसी भी ऑटो या स्कूटर को बंद नहीं किया जाएगा।दिल्ली के मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पॉलिसी पर काम कर रही है। लेकिन अभी कोई रोक नहीं लगाई गई है।
कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से कहा, "हमारी बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई है। फिलहाल किसी वाहन को बंद करने की कोई योजना नहीं है। जो भी बातें कही जा रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। सभी गाड़ियां पहले की तरह चलती रहेंगी। दिल्ली की जनता को बेहतर सुविधा देना हमारा लक्ष्य है।"
बिजली सब्सिडी पर भी सरकार का बड़ा बयान
बैठक के बाद मंत्री आशीष सूद ने भी एक अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह गलत प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी बंद करने वाली है।उन्होंने कहा, "ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है। सब्सिडी पहले की तरह जारी रहेगी। किसान, 1984दंगों के पीड़ित, वकीलों के चैंबर और घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रही सब्सिडी में कोई बदलाव नहीं होगा।"
"जनता समझ चुकी है झूठ फैलाने वालों को" -आशीष सूद
आशीष सूद ने कहा कि कुछ बेरोजगार नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"दिल्ली सरकार ने आज अपने फैसले से इन झूठी बातों का जवाब दे दिया है। कुछ लोग केवल चर्चा में बने रहने के लिए अफवाहें फैलाते हैं। लेकिन सरकार अपना काम करती रहेगी और सही समय पर सच्चाई सामने लाएगी।"
दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल किसी भी ऑटो या स्कूटर पर रोक नहीं लगेगी। साथ ही, बिजली सब्सिडी भी जारी रहेगी। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
Leave a Reply