Delhi News: भलस्वा लैंडफिल साइट का अरविंद केजरीवाल ने किया दौरा, कहा- टार्गेट से ज्यादा तेज़ी से काम चल रहा है

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया। इसके बाद केजरीवाल मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि,टार्गेट से ज्यादा तेज़ी से काम चल रहा है। अब तक 14 की बजाय 18 लाख टन कूड़ा कम किया जा चुका है। अभी जो एजेंसी काम कर रही है उसे अगले साल मई तक 30 लाख टन पूरा करना है, लेकिन जिस स्पीड से काम हो रहा है उससे उम्मीद है कि 30 की बजाय 45 लाख टन तक हो जाएगा।
वहीं बीते दिन प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने एक्शन प्लान बनाया है। इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण के ख़िलाफ़ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है और दिल्ली सरकार का “विंटर एक्शन प्लान” भी तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण में कमी दर्ज की है। राजधानी में प्रदूषण की स्थिति कई शहरों से बेहतर हुई है।
13 स्पेशल टीम बनाई गई
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने प्रदूषण के लिए कई कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 प्वाइंट का ऐक्शन प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही एक वॉर रूम भी बनाया गया है। इसके अलावा 13 स्पेशल टीम भी बनाई गई हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply