मुस्कान ने इस मेडिकल स्टोर से खरीदा था 'मौत का इंजेक्शन', ऐसे दिया केमिस्ट को धोखा!
Meerut Murder Case: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने खैर नगर स्थित उषा मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां से मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने हत्या में इस्तेमाल की गई दवाएं खरीदी थीं। ड्रग्स इंस्पेक्टर की अगुवाई में टीम ने स्टोर से जरूरी जानकारी जुटाई और दवाओं की खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड देखा।
बता दें कि,1मार्च को मुस्कान ने मेडिकल स्टोर से Tagara Tablet, Mezolam Injection और Digene खरीदीं। स्टोर संचालक के अनुसार, मुस्कान ने बताया था कि ये दवाएं उसके बुजुर्ग पिता के लिए हैं। Mezolam एक एंटी-डिप्रेशन इंजेक्शन है, जिसका इस्तेमाल सौरभ को बेहोश करने में किया गया था।
मेडिकल स्टोर पर हो सकती है कार्रवाई
जांच में पता चला कि Tagara और Digene बिना डॉक्टर की पर्ची के बेची जा सकती हैं। लेकिन Mezolam देने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी होती है। अगर मेडिकल स्टोर ने यह दवा बिना सही प्रक्रिया के दी, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। हालांकि, स्टोर संचालक ने कहा कि मुस्कान पहली बार यहां आई थी।
फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलेगा मामला
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। इस केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने की योजना है। 14दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को दोबारा पुलिस कस्टडी में लेने की संभावना है।
हत्या के बाद हिमाचल भागे थे आरोपी
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 10मार्च को हिमाचल प्रदेश के कसोल भाग गए। उन्होंने वहां खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया और 16मार्च को वापस लौटे। पुलिस अब उनकी हर गतिविधि की बारीकी से जांच कर रही है।
जल्द होगी सख्त कार्रवाई
डीआईजी मेरठ जोन कलानिधि नैथानी ने अधिकारियों को जल्द चार्जशीट दाखिल करने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों से भी पूछताछ कर रही है।इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। अब सबकी नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply