विजय हजारे ट्रॉफी 2025 बिहार के खिलाड़ियों का जलवा, एक के बाद एक बने तीन ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का पहला दिन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में काफी ज्यादा लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कुछ ही घंटों में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड देखने को मिले। यह तीनों रिकॉर्ड बिहार के खिलाड़ियों के द्वारा देखने को मिले। एक ही दिन में वैभव सूर्यवंशी, सकीबुल गनी और ईशान किशन के बल्ले से रिकॉर्ड शतकीय पारी देखने को मिली।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले दिन बिहार की तरफ से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश 36 गेंदों में शतक लगाकर विजय हजारे ट्रॉफी और लिस्ट-ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज गए है। लेकिन उनका यह रिकॉर्ड कुछ ज्यादा देर तक नहीं रहा। बिहार के कप्तान सकीबुल गनी ने उसी मैच में 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। साथ ही लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक अपने नाम कर लिया है।
ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी
इसी बीच दूसरी तरफ झारखंड और कर्नाटक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का एक अन्य मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतकीय पारी खेली। साथ ही किशन का घरेलू क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज पारी है। उन्होंने 39 गेंदों में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें 14 छक्के और सात चौके शामिल थे। इसकी बदौलत झारखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 412 रनों बनाए। ईशान झारखंड से खेलते हैं, लेकिन उनका परिवार बिहार में रहता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply