पवन सिंह के बाद अब इस उम्मीदवार ने लौटाया टिकट, कहा- निर्दोष साबित होने तक ही लड़ूंगा चुनाव
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पवन सिंह के बाद अब बाराबंकी से BJPसांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। BJPकी पहली लिस्ट में उपेन्द्र सिंह रावत का भी नाम था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि, सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
उन्होंने कहा, ''मैं तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगा जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता।'' कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्र रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में वीडियो को फर्जी बताया गया है और कहा गया है कि पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
ये मेरा वीडियो नहीं है -उपेंद्र सिंह रावत
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा कि ये मेरा वीडियो नहीं है। यह एक फर्जी वीडियो है, जिसे एआई पद्धति पर बनाया गया है। इसमें मेरा चेहरा लगा दिया गया है।' ये सभी वीडियो 2022 और 2023 के हैं। ये मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है। इसके जरिए मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। मैंने मुकदमा दायर कर दिया है। जिन लोगों ने घृणित कृत्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हो गए हैं। वीडियो को लेकर दावा किया गया कि ये वीडियो BJPसांसद उपेन्द्र सिंह रावत का है। इन कथित अश्लील वीडियो में एक विदेशी महिला नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद BJPसांसद रावत निशाने पर थे। तभी से चर्चा थी कि पार्टी उनका टिकट काट सकती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply