UP ACCIDENT: चंदौसी में अचानक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 5 की मौत, 11 लोग गंभीर रूप से घायल

up accident: यूपी में दर्दनाक घटना हो गई है। बता दें कि संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी (Chandausi) क्षेत्र में अचानक एक कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई हौ, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, चंदौसी (Chandausi) क्षेत्र के इस्लाम नगर मार्ग पर एक निजी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) के चेंबर की छत गिर गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। वहीं घायलों को भर्ती करवा दिया गया है। इस मामले में कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि घायलों में से सात को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दूसरी टीमें ने कार्य शुरू कर दिया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।’’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply