BASTI NEWS: बिना कमाई के रातोंरात अरबपति बना मजदूर, पुलिस भी हुई हैरान

BASTI NEWS: एक तरफ जहां लोग रातोरात अमीर होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, वहीं यूपी के बस्ती जिले का एक ऐसा मजदूर जो दिन रात मेहनत करके अपने घर का पालन पोषण करता है, छप्पर में रहकर मजदूरी करके पक्के मकान बनाता है और अचानक अरबों रुपए मजदूर के नाम के खाते में आ जाते हैं। जिसकी जानकारी इनकम टैक्स के मिले रशीद से होती है, मजदूर को पता ही नहीं और खाते में जमा हो जाते हैं दो अरब 21 करोड़ रुपए।
पूरा मामला लालगंज थानाक्षेत्र के बरतनिया गांव का हैं जहां दिल्ली में पत्थर की घिसाई करने वाले मजदूर के बैंक खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख सात रुपये जमा हो जाते हैं,हैरानी की बात यह है कि इस बैंक खाते के बारे में मजदूर को जानकारी भी नहीं है। कुछ दिन 'पहले रजिस्टर्ड डाक से जब आयकर विभाग का नोटिस उसके घर पहुंचा तो मजदूर समेत पूरा परिवार हैरान रह गया,जिसकी शिकायत लालगंज थाने में की गई।
जालसाजी कर उसके नाम से खोला खाता
आयकर का नोटिस घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद वह गांव लौट आया,नोटिस में उसके बैंक खाते से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपये कैश जमा होने की सूचना दी गई,टीडीएस के रूप में 4 लाख 58 हजार 715 रुपये पहले ही बैंक द्वारा काटे जा चुके हैं,मजदूर शिवप्रसाद ने आशंका जताई कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था,जिसकी मदद से ही किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से खाता खोल लिया होगा।
नोटिस में देखा कि 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपए लिखा हुआ है
वहीं मजदूर शिव प्रसाद ने बताया की पहली बार आया था तो मैंने उतना ध्यान नहीं दिया,इस बार जब आया तो लोगों को दिखाया फिर जानकारी मिली लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं और न ही हमारे खाते में पैसे हैं,एक खाते में 29 हजार रुपए हैं और एक खाते में एक भी पैसे नही है,जानकारी मिली की नोटिस आई है तो दिल्ली भागते हुए आ गए,नोटिस में देखा कि 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपए लिखा हुआ है,जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया की इस संबंध में थानाध्यक्ष लालागंज के संज्ञान में दिया गया है और संबंधित बैंक से संपर्क करें,वस्तुस्थिति की जानकारी करें और इस संबंध में मुझे भी और उच्चाधिकारियों को चाट कराएं।
Leave a Reply