कल धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Dhanteras Gold Tips: धनतेरस 2025कल है, और हर साल की तरह इस बार भी बाजारों में सोना-चांदी खरीदने की होड़ मची है। खासकर महिलाएं इसे शुभ मानकर निवेश और लक्ष्मी आगमन से जोड़ती हैं। लेकिन अगर आप बिना पूरी जानकारी के ज्वेलरी खरीदने निकलते हैं, तो ज्वेलर आपको गुमराह कर सकता है। सही दाम और प्योर सोना खरीदने के लिए सबसे पहले ये समझ लें कि 24कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती, बल्कि बाजार में ज्यादातर 22और 18कैरेट की ज्वेलरी मिलती है। इसलिए जो भी खरीदें, पहले उस दिन का सोने का बाजार भाव जरूर चेक करें।
मेकिंग चार्ज पर करें मोलभाव, बिल में देखें हर डिटेल
ज्वेलरी की असली कीमत सिर्फ वजन से तय नहीं होती, बल्कि उसमें मेकिंग चार्ज और GST भी जुड़ता है। सरकार के नियम के मुताबिक ज्वेलरी पर सिर्फ तीन तरह के चार्ज लिए जा सकते हैं — सोने की कीमत (वजन के अनुसार), मेकिंग चार्ज और 3% GST। कई ज्वेलर्स पॉलिस वेट या लेबर चार्ज के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूलते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। ग्राहक चाहें तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। साथ ही मेकिंग चार्ज पर हमेशा मोलभाव करें, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा मार्जिन होता है और छूट मिलना आम बात है।
हॉलमार्क और पक्का बिल लेना न भूलें
सोने की खरीदारी करते वक्त हॉलमार्क जरूर देखें और पक्का बिल लेना न भूलें। कुछ ज्वेलर्स GST देने से बचने के लिए बिना बिल सोना बेचते हैं, जिससे भविष्य में क्लेम करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप निवेश के लिए सोना ले रहे हैं, तो ज्वेलरी के बजाय सोने के सिक्के खरीदें। इनमें मेकिंग चार्ज नहीं लगता और आगे चलकर पूरा रिटर्न मिलता है, जबकि ज्वेलरी बेचने पर वज़न और मेकिंग चार्ज दोनों का नुकसान उठाना पड़ता है।
Leave a Reply