कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन भारत में, जयशंकर ने किया ऐलान

2030 Commonwealth Games: भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत को 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिल गई है। इस बात की घोषणा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर की और इसे देश के लिए गर्व का पल बताया। भारत इस आयोजन की मेजबानी दूसरी बार करेगा। इससे पहले 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हो चुका है। एस जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और खेल प्रतिभाओं के विकास की सफलता का परिणाम है। इस आयोजन से भारत को भविष्य में ओलंपिक गेम्स की मेजबानी हासिल करने में भी मदद मिलेगी।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताई खुशी
अहमदाबाद को मेजबानी मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अहमदाबाद को भारत की खेल राजधानी बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और देश की खेल उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की। पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के कार्यकारी बोर्ड ने अहमदाबाद को 2030 के लिए प्रस्तावित मेजबान शहर के रूप में अनुशंसित किया है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
कॉमनवेल्थ गेम्स का इतिहास और भविष्य
कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला आयोजन 1930 में कनाडा के हैमिल्टन में हुआ था, जिसमें ब्रिटिश इंडिया ने हिस्सा नहीं लिया था। भारत ने पहली बार 1934 में लंदन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था। आगामी 2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स स्कॉटलैंड के ग्लासगो में होंगे, जिसमें 74 देशों के 3000 से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। 2030 में अहमदाबाद में शताब्दी वर्ष का जश्न मनाया जाएगा, जब हजारों एथलीट इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में हिस्सा लेंगे। यह भारत के खेल इतिहास में एक नया अध्याय साबित होगा।
Leave a Reply