Narak Chaturdashi: कब मनाया जाता है नरक चतुर्दशी? जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Narak Chaturdashi: दिवाली से एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है जिसे छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। वहीं, कुछ लोग इसे काली काली चौदस के रूप में भी मनाते हैं। ये त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस त्योहार के कुछ विशेष मान्यताएं भी हैं। नरक चतुर्दशी के दिन यम, भगवान कृष्ण और हनुमान जी की पूजा की जाती है।
इस दिन से जुड़ी पौराणिक कथाएं लोगों को याद दिलाती हैं कि सच्चाई और सद्गुण हमेशा असत्य और अधर्म पर विजय प्राप्त करते हैं। यही वजह है कि छोटी दिवाली का पर्व लोगों के भीतर आस्था भर देता है। आइए जानते हैं कि इस साल ये त्यौहार कब मनाया जाएगा?
क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त
इस साल 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है। चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ अक्टूबर 19, 2025 को शाम 1:51 बजे है। वहीं चतुर्दशी तिथि समाप्त होने का समय अक्टूबर 20 को शाम 03:44 बजे है। वहीं मुहूर्त सुबह 7.47 बजे से दोपहर 12.26 तक रहेगा। काली चौदस का मुहूर्त 11:41 से 12:31 तक है।
कैसे की जाती है पूजा
इस दिन घरों की सफाई की जाती है और पूजा के लिए वातावरण को शुद्ध किया जाता है। शाम होते ही घरों में दीपक जलाए जाते हैं, ताकि अंधकार और नकारात्मकता दूर होकर सुख-समृद्धि का वास हो। पूजा विधि में तेल, चंदन, पुष्प और मिठाइयों का इस्तेमाल किया जाता है। कई परिवार इस दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा करते हैं और उन्हें नारियल, तिल, गुड़ और चिवड़ा अर्पित करते हैं।
Leave a Reply