गुपचुप शादी या नई गर्लफ्रेंड? रवि-सरगुन की दिवाली पार्टी में सामने आया रणवीर इलाहाबादिया का राज

Ranveer Allahbadia Secretly Married:टीवी के पावर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में इस बार सिर्फ रौशनी और सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि कुछ गहरे राज भी चर्चा में रहे। 17अक्टूबर को हुए इस जश्न में जहां इंडस्ट्री के तमाम बड़े चेहरे नजर आए, वहीं व्हाइट कुर्ता-पायजामा में पहुंचे यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया (बीयू बाइचंस) ने सबका ध्यान खींच लिया।
पार्टी के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर, रवि और सरगुन के साथ बात करते दिख रहे हैं। बातचीत के बीच रवि पूछते हैं, “लेकिन वो कहां है?” इस पर रणवीर जवाब देते हैं, “वो थोड़ी देर में आ जाएगी।” सरगुन तुरंत मजाक में पूछ बैठती हैं, “कितनी देर में?” तभी पैपराजी की आवाज आती है कि “सब कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है।” इस पर सरगुन कहती हैं, “सारे सीक्रेट खुल गए।” बस फिर क्या था—फैन्स के बीच शुरू हो गई शादी और रिलेशनशिप को लेकर कयासों की बौछार।
शादी की खबर या नई रिलेशनशिप की आहट?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग पूछ रहे हैं—क्या रणवीर ने गुपचुप शादी कर ली? या फिर उनकी ज़िंदगी में कोई नई गर्लफ्रेंड आ गई है? कुछ यूज़र्स का मानना है कि वीडियो में बातचीत का लहजा और सरगुन की चुटकी, किसी बड़ी बात की तरफ इशारा कर रहे हैं। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही रणवीर ने अपने पॉडकास्ट में कहा था कि वे जल्द शादी करना चाहते हैं और उन्हें बच्चे भी चाहिए।
ब्रेकअप के बाद नई शुरुआत?
रणवीर का नाम पहले एक्ट्रेस निक्की शर्मा से जुड़ा था, लेकिन ‘इंडियाज लेटेंट कंट्रोवर्सी’ के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। इस ब्रेकअप के बाद रणवीर की पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट रही है। ऐसे में इस दिवाली पार्टी में आया उनका ये बयान और व्यवहार कुछ "स्पेशल कनेक्शन" की ओर इशारा जरूर कर रहा है। अब सच क्या है, ये तो खुद रणवीर ही बता सकते हैं।
Leave a Reply