एशिया कप में चमके, अब ICC ने भी दिया बड़ा सम्मान...अभिषेक शर्मा ने अपने नाम किया एक और अवार्ड

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। एशिया कप 2025में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का ‘सितंबर प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड भी जीत लिया है। इस खिताब के लिए भारत के ही कुलदीप यादव को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन अभिषेक ने बाजी मार ली। एशिया कप के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारियां खेलीं और टूर्नामेंट के अंत में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी अपने नाम किया।
अभिषेक ने बल्ले से मचाया तहलका
अभिषेक शर्मा का एशिया कप में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने 7टी20अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 314रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। तेज़ गेंदबाज़ी या स्पिन—अभिषेक ने हर तरह की बॉलिंग पर आक्रामक अंदाज़ में रन बनाए। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें यह सम्मान पाकर बेहद खुशी है और उन्हें गर्व है कि वे उस भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो मुश्किल हालात में भी जीत की राह निकालती है।
टी20में भी नंबर 1, तोड़ा डेविड मलान का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने न केवल एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि आईसीसी टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान का 919 रेटिंग पॉइंट्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 931 अंक हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही वे टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बना दिया है।
Leave a Reply