हिरासत के बाद वकील विजय मिश्रा को किया गिरफ्तारी, उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का लगा आरोप

UP: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने STF की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। दरअसल पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद अब पुलिस ने उन्होंने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अतीक के वकीन को किया गिरफ्तार
इस दौरान प्रयागराज के डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को प्रयागराज पुलिस ने एसटीएफ की मदद उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया है। विजय मिश्रा को खान सौलत हनीफ के बयान और मोबाइल डिटेल के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। विजय मिश्रा पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने और उसकी लोकेशन देने का आरोप है।
इसके साथ ही हत्याकांड की साजिश रचने के दौरान उसके बरेली जेल में बंद अशरफ के साथ संपर्क में रहने की बात सामने आई है। दरअसल, विजय मिश्र विभूति खंड स्थित एक नामी होटल में ठहरे थे। उनके खिलाफ दो महीने पहले तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा प्रयागराज के अतरसुइया थाने में एक फर्नीचर व्यवसायी ने दर्ज कराया था। बताते हैं कि उन्हें इसी सिलसिले में पकड़ा गया है।
Leave a Reply