कौन है दिल्ली को दहलाने की साजिश रचने वाला खूंखार आतंकी शाहनवाज, पूछताछ में हुए सनसनीखेज खुलासे
Delhi: दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक आतंकी शाहनवाज उर्फ शाफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया। उज्जमा का नाम NIA की लिस्ट में मोस्ट वॉटेंड आतंकी के रूप में शामिल है। शाहनवाज काफी पढ़ा लिखा है।
शाहनवाज ने माइनिंग में इंजीनियरिंग की है। उसने पुणे से फरार होने के बाद दिल्ली में अपना ठिकाना बना लिया था। पुणे के ISIS से जुड़े इस आतंकी पर 63 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।वहीं दिल्ली में आने के बाद वो दिल्ली को दहलाने की फिराक में था और राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने का क्षणयंत्र रच रहा था।
जिहादी सामग्री हुए बरामद
गिरफ्तारी के बाद उसके ठिकाने से जिहादी सामग्री बरामद हुई। एजेंसी ने बम डिस्पोजल दस्ते के साथ मौके से एसिड के अलावा कई केमिकल बरामद किए जिनका इस्तेमाल बम बनाने में होता है। इसके अलावा लैपटॉप और मोबाइल फोन से 500जीबी डेटा मिला जिनमें बम बनाने के तरीके से लेकर कई अहम स्थानों के गूगल इमेज मौजूद थे। जांच में पता चला कि विदेश में मौजूद एक हैंडलर ने शाहनवाज को इमरान और यूनुस से फरवरी में मिलवाया था। उन्हें आतंकी हमले को अंजाम देने का टास्क सौंपा गया था।
विदेशी हैंडलर के संपर्क में था आतंकी शाहनवाज
सूत्रों के मुताबिक, 10-15दिन बाद शहनावज ने रिजवान नाम के एक शख्स को दिल्ली से बुलाया। जांच के दौरान एनआईए को ये भी पता चला कि शहनवाज लगातार एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था, जिसने उसे आतंकी हमले का आदेश दिया था। शहनवाज की गिरफ्तारी के बाद अभी कई और राज सामने आएंगे। पिछले महीने एनआईए ने चार संदिग्ध आतंकियों की सूची जारी की थी जिसमें उसका भी नाम शामिल था। शहबाज के अलावा तीन अन्य तल्हा लियाकत खान (पुणे), रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला के नाम शामिल थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply