विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द, इस खिलाड़ी पर मंडराई खतरे की घंटी
ODI World Cup2023 : वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम चुन ली गई है। ICC के नियम के अनुसार,विश्व कप में शामिल सभी देशों को अपनी टीम का एलान 5 सितंबर तक करना है और बाद में इसमें बदलाव किए जा सकते हैं। ऐसे में BCCI ने अपनी टीम का चयन कर लिया है। एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बैठक हुई। इसके बाद विश्व कप की टीम तय हो चुकी है।लेकिन इसका अधिकारिक एलान होना बाकी है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले राहुल अपने फिटनेस प्रोग्राम के अंतिम राउंड में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल के मैच के समान तरीके से प्रैक्टिस करने के बाद एनसीए के ट्रेनर और टीम मैनेजमेंट को उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह का डर नहीं है। वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। लेकिन अब पूरी संभावना है कि भारत इससे पहले अपनी टीम का ऐलान कर देगा।
अगरकर पहुंचे श्रीलंका
राहुल को फिटनेस संबंधी मंजूरी सर्टिफिकेट मिलने के बाद सेलेक्टर्स टीम का ऐलान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ सकती है। चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर शनिवार को पल्लेकल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारिश आने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से टीम को लेकर चर्चा की गई। ईशान किशन वर्ल्ड कप में टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को 81 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
इस खिलाड़ी का टीम से बाहर जाना तय
इससे साफ पता चलता है कि संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलेगी। वह रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी टीम के साथ श्रीलंका पहुंचे हुए हैं। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलना तय है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 मैचों में केवल 78 रन बनाए थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनकी मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply