PAK vs UAE Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा पाकिस्तान, पाक टीम स्टेडियम के लिए रवाना

Pakistan vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का तनावपूर्ण दौर रविवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद चरम पर पहुंच गया। भारत की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया। पाकिस्तान ने इसे मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट की चूक ठहराते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज की।
पीसीबी ने आरोप लगाया कि टॉस के दौरान पॉयक्रॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा को हाथ न मिलाने की सलाह दी, जो एमसीसी नियमों और क्रिकेट की भावना के विरुद्ध है। आईसीसी ने रेफरी को हटाने से साफ मना कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच न खेलने की धमकी दी।
कुछ देर पहले आई जानकारी के मुताबिक, पाक टीम ने मैचे खेलने से इंकार कर दिया। लेकन ICC के साथ हुई बातचीत के पाक टीम ने कुछ शर्ते रखी, जिसमें सुर्यकुमार यादव पर फाईन समेत दो मांगे ICC के सामने रखी। अब इन मांगो को माना जाएग कि नहीं ये देखने वाली बात होगी। लेकिन फिलहाल के लिए पाक टीम यूएई के खिलाफ मैच खेलेने के लिए तैयार हो गई है। साथ ही स्टेडियम के लिए रवाना भी हो चुकी है। PAK vs UAE का ये मैच 1 घंटे में खला जाएगा।
मैच से ठीक पहले बस खड़ी, फिर इनकार
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच खेला जाना था। मैच शुरू होने से एक घंटा पहले पाकिस्तानी टीम की बस होटल के बाहर खड़ी रही, जबकि यूएई की टीम मैदान पर उतर चुकी थी। अचानक पाकिस्तान ने खेलने से इनकार कर दिया, जिससे पूरा टूर्नामेंट हिल गया।
यह फैसला हैंडशेक विवाद और आईसीसी के रुख से उपजा था। पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन से बहिष्कार किया था, जो विवाद का 'फ्लो-ऑन इफेक्ट' बताया गया। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एसीसी को पत्र लिखकर पॉयक्रॉफ्ट की बर्खास्तगी की मांग की, लेकिन आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया।
टूर्नामेंट से बाहर पाकिस्तान, यूएई सुपर-4 में
ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं। टीम इंडिया ने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली है, जबकि ओमान दो हार से बाहर हो चुका। पाकिस्तान-यूएई मैच सुपर-4 की कुंजी था, लेकिन बहिष्कार से यूएई को वॉकओवर मिला और दो अंक हासिल हो गए। अब यूएई भारत के साथ सुपर-4 में पहुंचेगा, जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। यह घटना अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव को क्रिकेट मैदान पर उजागर करती है, जहां हाथ मिलाना भी अब राजनीति का शिकार हो गया। एसीसी और आईसीसी अब इस विवाद को सुलझाने की कोशिश में हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply