Champions Trophy Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल में कौन मारेगा बाजी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs NZ Head To Head Records: चैंपियंस ट्रॉफी 2025का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा पाएगी या न्यूजीलैंड इतिहास दोहराएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के वनडे रिकॉर्ड पर नजर
अगर वनडे फॉर्मेट में भारत और न्यूजीलैंड के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें, तो अब तक दोनों टीमों के बीच 119मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 61मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 50बार बाजी मारी है। वहीं, 7मुकाबले बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं।
इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44रनों से हराया था। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमें अब तक दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। 2000के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, जिससे यह साफ है कि न्यूजीलैंड बड़े मुकाबलों में उलटफेर करने में सक्षम है।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा?
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश को हराकर की। इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को मात दी। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने अजेय अभियान को जारी रखा और फाइनल में पहुंचा।
वहीं, न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था। सेमीफाइनल में कीवी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी। हालांकि, पूरे टूर्नामेंट में उसे केवल भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा कि भारत अपनी लय बरकरार रखते हुए ट्रॉफी जीतता है या फिर न्यूजीलैंड एक बार फिर इतिहास दोहराकर खिताब अपने नाम करता है।
Leave a Reply