Champions Trophy: भारत को लेकर ICC के आगे गिड़गिड़ाया PCB, रखी मुआवजे की मांग
Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से एक अजीब मांग की है। इससे क्रिकेट जगत भी हैरान है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ही मुआवजे की मांग की है। खास बात ये है कि पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम का हवाला देकर मुआवजा मांगा है। आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2025 में होने वाला है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी ने आईसीसी से मुआवजे की मांग की है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना सबसे मुश्किल होगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। भारतीय टीम का कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की तो हम खेलने नहीं जाएंगे।सरकार भी नहीं चाहती कि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाए। इसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से मांग की है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो पीसीबी को इसका मुआवजा मिलना चाहिए।
पाकिस्तान नहीं जाना चाहती भारतीय टीम
पाकिस्तान भी एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा का हवाला देकर खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए।ऐसे में एक बार फिर जब पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा तो अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो मैच किसी और देश में हो सकते हैं। इससे पाकिस्तान नाराज है। पाकिस्तान का कहना है कि जब हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ सकते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply