India vs Pakistan:पाकिस्तान के अकल आए ठिकाने, PM शहबाज भारत से वार्ता के लिए हुए तैयार
India vs Pak: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ शांति वार्ता की इच्छा जताकर एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहें हैं। ईरान की राजधानी तेहरान में अपनी चार देशों की यात्रा के दौरान, शहबाज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों, जिसमें कश्मीर, आतंकवाद, जल विवाद और व्यापार जैसे विषय को हल करने के लिए बातचीत को तैयार है।
शहबाज शरीफ के शांति का राग
तेहरान में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज ने कहा "यदि हमारा शांति का प्रस्ताव स्वीकार किया जाता है। तो हम दिखाएंगे कि हम वास्तव में शांति चाहते हैं। गंभीरता और ईमानदारी के साथ।" उन्होंने क्षेत्रीय शांति के लिए भारत के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं ये बी कहा, हालांकि भारत ने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि बातचीत केवल आतंकवाद और PoK के मुद्दे पर होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में ये बात कहा था। "कश्मीर पर एकमात्र मुद्दा PoK का अवैध कब्जा है।"
पाकिस्तान की रणनीति या मजबूरी?
शहबाज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की सैन्य कार्रवाई को स्वीकार किया। शहबाज ने 17 मई को इस्लामाबाद में 'यौम-ए-तशक्कुर' समारोह में खुलासा किया कि भारतीय मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस स्वीकारोक्ति को भारत की सैन्य शक्ति के सामने पाकिस्तान की मजबूरी के रूप में देखा जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता
शहबाज ने अमेरिका, सऊदी अरब, कतर और अन्य देशों को युद्धविराम के लिए मध्यस्थता करने हेतु धन्यवाद दिया। विशेष रूप से, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भूमिका को उन्होंने सराहा। लेकिन भारत के तरफ से यह साफ किया गया कि हम बातचीत केवल द्विपक्षीय होगी तो करेंगे। शहबाज शरीफ का शांति वार्ता का प्रस्ताव दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply