MP Election Result 2023: अमित शाह की अचूक रणनीति, जिसने पलट दिया मध्य प्रदेश का खेल
MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश की जनता ने एक बार फिर डबल इंजन सरकार को चुन कर अपना जनादेश बता दिया। मध्य प्रदेश में भाजपा ने सिर्फ चुनाव जीता ही नहीं बल्कि बड़े मतो से जीत हासिल की है। भाजपा के लहर के आगे सभी राजनीतिक समीकरण ध्वस्त हो गए। मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर के भाजपा ने ये साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है लोग इस जीत का जिम्मेदार शिवराज सिंह चौहान की लाडली योजना को ठहरा रहे हैं जो काफी इस जीत में काफी कारगर साबित हुई लेकिन इस जीत का असर श्रेय गृहमंत्री अमित शाह को जाता है जिसकी अचूक रणनीति ने असंभव को भी संभव कर दिया।
दरअसल, मध्य प्रदेश में कमल और कमलनाथ में कांटे की टक्कर थी और पहले से ये अनुमान लगाना बेहद मुश्किल था कि कौन किसको पछाड़ेगा। 2018 के विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी ने अपनी पिछली हार से सबक लिया और उन गलतियों को न दोहराते हुए रणनीति बनाई। बीजेपी ने भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया और अश्विनी वैष्णव को सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी। इसके साथ ही अमित शाह इस बात से भली भांति वाकिफ थे कि अगर पार्टी एकजुट नहीं रही तो ये चुनाव जात पाना बेहद मुश्किल होगा तो अमित शाह ने सबसे पहले एकजुटता के मंत्र दिए औऱ सीएम फेस की जगह पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
पीएम मोदी के चेहरे पर ल़ड़ा चुनाव
इससे पीएम मोदी के चेहरे पर पार्टी पर वोटों की बरसात हुई तो वहीं दूसरी तरफ शिवराज सिंह चौहान को सीएम फेस बनाने से पार्टी से दूरी बनाने वाला वोट बैंक भी दूर नहीं हुआ। इसके बाद उन सीटों पर फोकस किया गया जो भाजपा की जीत की गारंटी बन सकती थीं। काफी हद तक भाजपा इसमें सफल भी हुई। पार्टी की ओर से भाजपा की सभी सीटों को तीन कैटेगरी में बांटे गए थे, जिसमें जीतने वाली, आंशिक जीतने वाली और हारने वाली। इसमें उन सीटों पर विशेष काम किया गया जहां पिछली बार भाजपा कम मार्जिन से हारी थी। यही नहीं अमित शाह पदाधिकारियों के सीधे संपर्क में रहे। मध्य प्रदेश का ऐसा कोई संभाग नहीं था जहां अमित शाह ने बैठक न की हो। उन्होंने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कीं और उन्हें जीत का मंत्र दिए। इसके साथ ही अमित शाह ने मध्य प्रदेश में टिकट वितरण की पूरी कमान दिल्ली के हाथ में रखी।
डबल इंजन सरकार का बताया लाभ
प्रदेश कमेटी से सजेशन लिए गए लेकिन उन पर मुहर संसदीय समिति ने ही लगाई। अमित शाह की रणनीति का प्रमुख हथियार डबल इंजन की सरकार और उसके विकास कार्य भी रहे,गृह मंत्रीने मध्य प्रदेश में जब भी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की तो नेताओं से कहा कि सीधे जनता से मिलें, जिन्हें डबल इंजन सरकार का लाभ मिला है, उनसे संपर्क करें। लोगों को सरकार के काम गिनाएं और बताएं कि डबल इंजन सरकार के क्या फायदे हैं। इन्ही सब रणनीतियों के वजह से मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन सरकार बन गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply