Cash For Query: क्या वापस मिलेगी महुआ मोइत्रा की सदस्यता? इन 5ऑप्शन पर खेल सकती है अपना दांव
Cash For Query: टीएमसी कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के सदस्यता रद्द कर दी गई है यानी उन्हें लोकसभा से निष्कासित कर दिया है। संसद की एथेनिक कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनकी सदस्यता को रद्द किया है। हालांकि विपक्षीय इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी आरोप लगा रही है कि संसद ने विशेषाधिकार की धज्जियां उड़ाई है चलिए आपको अब उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद उनके पास पांच क्या ऑप्शन है।
महुआ मोइत्रा की छिनी लोकसभा सदस्यता
दरअसल टीएमसी की संसद महुआ मोइत्रा पर दो संगीत आरोप लगे थे पहले आप था कि 2019-23 के बीच संसद के लोगों से 61 बार सवाल पूछा गया जो महुआ की तरफ से दर्शन हीरानंदानी ने पूछा था दूसरा आरोप था कि महुआ ने संवेदनशील जानकारी वाला संसदीय लोक इन आईडी और पासवर्ड दूसरे शख्स को दे दिया था बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर संसद की एथेनिक कमेटी ने संज्ञान लिया।
सांसदी छीन जाने के बाद महुआ के पास क्या है ऑप्शन
दरअसल संविधान के जानकारों की मान्यता महुआ के पास अब पांच विकल्प बचे हैं। इसे उन्हें कितनी राहत मिलेगी इस पर कुछ कहना संभव नहीं है। सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक के मुताबिक महुआ तीन विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले वे चाहे तो फैसले की समीक्षा करने के लिए संसद से अनुरोध करें हालांकि यह संसद के विवेक पर निर्भर करेगा कि वह इस पर पुन विचार करेंगे या नहीं दूसरा मौलिक अधिकारों और प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन की समिति मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करें तीसरा फैसले को स्वीकार करें और 4 महीने में फिर से चुनाव लड़े।
इसके अलावा महुआ यह तर्क दे सकती है कि आचार समिति ने अपने आदेश का उल्लंघन किया की कार्यवाही अनियमिति थी या ड्वेया पूरा ग्रह के साथ आयोजित की गई थी इसके अलावा वह यह भी तर्क दे सकती है कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति को देना चाहिए था ने की आचार समिति को। वही दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष पहले से ही दायर मानहानि के मुकदमे के माध्यम से राहत मिल सकती है यदि महुआ कई बच्चों के खिलाफ मानहानि के मामले में यह साबित कर सकती है कि उनके खिलाफ लगाए गए आप निंदनीय या उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
Leave a Reply