Ujjain Rape Case: ‘तेरा रेप VS मेरा रेप की राजनीति…’, उज्जैन रेप मामले पर बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

Congress conference on rape case:उज्जैन में 12साल की बच्ची से रेप की घटना पर आज कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉंफ्रैंस की। जहां उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि ये एक सभ्य समाज का मुद्दा है...मुझे समाज से भी शिकायत है, मुझे उन लोगों से शिकायत है जिसने उस बच्ची को 8किलोमीटर के दायरे में देखा और मदद नहीं की। उस बच्ची को बदन ढकने के लिए एक वस्त्र तक नहीं दिया। ये सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं है। तेरा रेप VS मेरा रेप की राजनीति बंद कर दीजिए।
रेप मामले पर कांग्रेस की प्रेस कॉफ्रैंस
उन्होंने कहा कि राजस्थान, बंगाल, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश कहीं भी महिला के खिलाफ अत्याचार होता है तो वह गलत है, पाप है। पुलिस और प्रशासन क्या करता है सारी बात इस पर टिक जाती है। मध्य प्रदेश में ऐसा हुआ तो उसे भिखारी और दिमागी रूप से विक्षिप्त बता दिया जाता है, किसी और राज्य में ऐसा हुआ है?"
महिला आयोग पर सुप्रिया ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेतने कहा कि ये महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, एक दलित बच्ची के साथ रेप हुआ... प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। अमित शाह मौन हैं। देश की महिला बाल विकास मंत्री मुहूर्त और समय देखकर सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ बोलती हैं, अब चुप हैं। महिला आयोग चुप है, बाल संरक्षण आयोग चुप है, NCPCR चुप है।
12 साल की बच्चे हुई दरिंदगी का शिकार
बता दें कि कुछ दिन पहले उज्जैन की गलियों में भटकती एक बच्ची मिली थी। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि उसके साथ रैप हुआ है। लड़की 12 साल की बताई जा रही है। हालांकि उसकी भाषा से वह उज्जैन की भी नहीं लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी जांच की तो पता चला कि वह यूपी की है। हालांकि रेप मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply