‘आपातकाल में भी सरकार बनी थी, लेकिन 18 महीने में टूट गई’ रणजीत चौटाला ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना

HARYANA NEWS: हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रंजीत चौटालाने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में लोकसभा और विधनसभा को लेकर जो माहौल बना है , उसमें सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी ही आमने सामने है।
जेजेपी की सीकर रैली पर मचे घमासान पर रंजीत चौटाला ने कहा कि देवीलाल देश की बड़े किसान नेता थे। रैली कही भी मनाये , लेकिन देवीलाल के नाम पर कोई विवाद ना हो। देवीलाल को लेकर लोगों में आज भी सम्मान का भाव है। इसके साथ ही विपक्ष के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि आपातकाल में भी इसी तरह की जनता दल की सरकार बनी थी, लेकिन 18 महीने में टूट गई। नटवर सिंह ने कहा था कि कांग्रेस में बड़े नेताओं को सेवक के तौर पर माना जाता है। वीरेंद्र चौधरी को लेकर रंजीत चौटाला ने कहा कि मैं उनके साथ लंबे वक्त से हूं। बाकी अब देखने वाली बात है कि वीरेंद्र चौधरी क्या फैसला करते है।
‘बिजली टैरिफ बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है’
हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के साथ बैठक हुई है। 4साल में पहली बार बैठक हुई। यूनियन की 16मांगों पर चर्चा हुई है। 3घंटे बातचीत हुई, एक कमेटी बनाने का फैसला किया है, जो कर्मचारियों की मांगों पर काम करेंगे। बैठक बहुत अच्छे माहैल में हुई, कमर्चारी थोड़ा इंतज़ार करें। दवाब में काम बिल्कुल नहीं करेंगे। बैठक खत्म होने के बाद कर्मचारी नेताओं ने विरोध करना उनकी मर्जी है। फिलहाल हरियाणा में किसी भी श्रेणी में बिजली टैरिफ बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply