आजम खान से मिलने को बेकरार अखिलेश, इस रूट से जाने की जिद्द पर अड़े सपा प्रमुख; प्रशासन ने जताया एतराज!

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव आज बुधवार को रामपुर में वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करने जा रहे हैं। हालांकि, इस दौरे को लेकर प्रशासन और सपा के बीच रूट को लेकर खींचतान जारी है। सपा का दावा है कि अखिलेश लखनऊ से चार्टर प्लेन के ज़रिए बरेली पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से रामपुर जाएंगे। दूसरी ओर, प्रशासन चाहता है कि वह मुरादाबाद रूट से जाएं। यदि अखिलेश प्रशासन के बताए रास्ते से नहीं गए, तो उन्हें लखनऊ में ही रोके जाने की आशंका जताई जा रही है।
“रूट नहीं बदलेगा…”, सपा का साफ संदेश
सपा ने प्रशासन के निर्देशों को खारिज करते हुए दो टूक कह दिया है कि अखिलेश उसी रूट से जाएंगे जो पहले तय हुआ था। पार्टी का कहना है कि रूट में बदलाव की कोई आवश्यकता नहीं है। सपा के मुताबिक, अखिलेश यादव सुबह 10:30बजे लखनऊ से बरेली के लिए उड़ान भरेंगे और फिर दोपहर 12:30बजे रामपुर पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। यह बहुप्रतीक्षित मुलाकात करीब एक घंटे की होगी। उसके बाद वे 1:30बजे बरेली लौटकर 2:30बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
बसपा में जाने की अटकलों के बीच अहम मुलाकात
इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है क्योंकि पिछले कुछ समय से यह अटकलें लग रही थीं कि आजम खान बसपा का रुख कर सकते हैं। ऐसे में अखिलेश की यह मुलाकात न सिर्फ व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाएगी, बल्कि सपा के भीतर एकजुटता का संदेश भी दे सकती है। कांशीराम की पुण्यतिथि से एक दिन पहले हो रही इस मुलाकात को बसपा की संभावनाओं पर विराम लगाने की कोशिश भी माना जा रहा है।
आजम-"एक बकरी चोर से मिलने आ रहे हैं"
मुलाकात को लेकर आजम खान ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “सुना है आ रहे हैं, अच्छी बात है। मेरी सेहत का हालचाल लेंगे, मुझसे ही मिलेंगे और सिर्फ मुझसे ही। यह उनका बड़प्पन है कि एक बकरी चोर-भैंस चोर से मिलने आ रहे हैं।” आजम का यह बयान सत्ता द्वारा लगे आरोपों पर कटाक्ष माना जा रहा है, जो उनके राजनीतिक दर्द को भी उजागर करता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply