Delhi Politics: इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा में बोले केजरीवाल, BJP पर लगाया गंभीर आरोप
Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने दिल्ली के काम को रोकने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पीए मोदी बहुत ताकतवर हैं, अथाह पैसा है लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भगवान हैं इस दुनिया में, कोई तो शक्ति है, वो मेरे साथ हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद दिल्ली की सड़कों की रिपेयरिंग नहीं कराई गई। आज हमने जनता से वादा किया है कि सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि 75साल होने पर बीजेपी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं को घर पर बैठा दिया। ये नियम नरेंद्र मोदी पर क्यों नहीं लागू होता।
हमारे नेताओं पर फर्जी केस किया
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता के मन में दो बातें हैं। पहली केजरीवाल कट्टर ईमानदार है और दूसरा केजरीवाल जनता के लिए काम करता है। वे(भाजपा) उन दोनों बातों पर चोट करना चाहते थे। उन दोनों बातों पर चोट किया। मुझ पर फर्जी केस किया। सबको जेल में डाल दिया। हमारी पार्टी के 5सबसे बड़े नेताओं को जेल में डालने के बाद भी हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। मैं चुनौती देता हूं, आपकी पार्टी के 2लोगों को जेल में डालने पर वो टूट न जाए।
बीजेपी के एक बड़े नेता से मिलने का दावा किया
केजरीवाल ने कहा कि मैं 3-4 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता से मिला। मैंने उससे पूछा कि मुझे गिरफ्तार करके आपको क्या मिला? बोला कि आपके पीछे से हमने पूरी दिल्ली ठप्प कर दी। मैं स्तब्ध रह गया कि देश की राजधानी के 2 करोड़ लोगों की जिंदगी खराब करके वे खुश हो रहे हैं। उनका मकसद था आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना ताकि उनको वोट मिल जाएं। 27 साल से भाजपा का दिल्ली में वनवास है। अब ये दिल्ली की जनता को परेशान करके वोट लेना चाहते हैं। आपके पास तो केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार के पास अथाह पैसा है। केजरीवाल 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाता है आप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ न दिल्ली में। आपको कौन रोक रहा है? जनता बड़ी सयानी है। जनता देखती है, चुप रहती है। वोट वाले दिन जब बटन दबाने जाती है तो अपना गुस्सा जाहिर करती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply