हमास पर इजरायली सेना का ताबड़तोड़ हमला जारी, गाजा में एक ही परिवार के 19 लोगों की मौत
Israeli-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 25दिनों से लगातार युद्ध जारी है। हमास घुटनों पर आ गया है। लेकिन इजराइल हमास को पूरी तरह से नष्ट करने के अपने संकल्प पर आगे बढ़ते हुए गाजा पट्टी में भीषण हमले कर रहा है। इस बीच खबर सामने आई है कि इजरायली हमले में एक ही परिवार के 19लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इस हमले में 50से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 150से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी इंजीनियर मोहम्मद अबू अल-कुमसन ने दी है।
इजरायल के हमले में एक ही परिवार के 19 लोगों की मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमला किया गया। इस हमले में एक इंजीनियर ने अपने परिवार के 19सदस्यों को खो दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा नरसंहार बताया जा रहा है। मोहम्मद कुमसन अल जजीरा में ब्रॉडकास्ट इंजीनियर थे। हालांकि इस पर शरणार्थी कैंप का भी बयान सामने आया है।
इंजीनियर ने खोया अपना पूरा परिवार
उन्होंने जबालिया शरणार्थी शिविर हमले का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "हम जघन्य और अंधाधुंध इजरायली बमबारी की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें हमारे समर्पित एसएनजी इंजीनियर मोहम्मद अबू अल-कुम्सन के परिवार के 19सदस्यों की मौत हो गई। यह बेहद दुखद और अक्षम्य है।"
अब तक 9 हजार के पार लोगों की मौत
इस समय गाजा पर इजरायली हमले तेज होते जा रहे हैं। अब तक साढ़े नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों में इंजीनियर मोहम्मद अबू अल-कुमसन ने अपने पिता और दो बहनों सहित परिवार के 19सदस्यों को खो दिया है।
गाजा के प्रवक्ता इयाद अल-बजूम ने कहा कि इन इमारतों में सैकड़ों नागरिक रहते हैं। इजराइल ने इस इलाके को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। यह नरसंहार है। फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी गाजा के घनी आबादी वाले इलाके जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में 50 से ज्यादा लोग मारे गए। वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि उसने उत्तरी गाजा में हमास के आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचे पर हमला किया।
Leave a Reply