Ind-Ban : भारत और बांग्लादेश की दोस्ती हुई मजबूत, पीएम मोदी और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने परियोजनाओं का किया उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त रूप से तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-IIये तीन परियोजनाएं हैं।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हमारे दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की आपकी प्रतिबद्धता के लिए अपना आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने कहा कि "यह खुशी की बात है कि एक बार फिर हम भारत-बांग्लादेश सहयोग की सफलता का जश्न मनाने के लिए जुड़े हैं। हमारे रिश्ते लगातार नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। पिछले 9 वर्षों में हमने मिलकर जो काम किया है, वह इससे पहले के दशकों में भी नहीं हुआ था।
लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य भी हमे ही मिला है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमने सबका साथ-सबका विकास की हमारी अप्रोच को बांग्लादेश जैसे अपने निकटतम पड़ोसी मित्र के लिए भी प्रासंगिक माना है। बांग्लादेश का सबसे बड़ा development partner होने पर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन 3 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया गया है, इनका निर्णय भी हमने ही लिया था और इन्हें लोगों को समर्पित करने का सौभाग्य भी हमे ही मिला है।
हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अखौरा-अगरतला रेल लिंक का उद्घाटन हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह बांग्लादेश और उत्तर-पूर्वी भारतीय राज्यों के बीच भारत का पहला रेल लिंक है। मुक्ति संग्राम के बाद से ही त्रिपुरा का बांग्लादेश के साथ गहरा संबंध रहा है। यह रेल लिंक बांग्लादेश के बंदरगाहों को भी जोड़ेगा।
बांग्लादेश का सबसे बड़ा विकास भागीदार होने पर गर्व है- पीएम मोदी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के सहयोग से बांग्लादेश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमने 'सबका साथ, सबका विकास' में अपने दर्शन और विश्वास को अपने निकटतम पड़ोसियों तक भी बढ़ाया है। हमें बांग्लादेश का सबसे बड़ा विकास भागीदार होने पर गर्व है।
Leave a Reply