HARYANA NEWS: पूरे प्रदेश की चिंता करती है मनोहर सरकार: शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर
HARYANA NEWS: हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा करते हुए प्रदेश के 1 लाख 80 हजार रुपये आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में शिक्षा फ्री करने का ऐलान किया है। इसी प्रकार 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख आय तक के परिवारों की लड़कियों की कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी और जिन प्राइवेट कॉलेजों में फीस देनी होगी, वह हरियाणा सरकार देगी।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने सीएम मनोहर लाल की इस घोषणा का स्वागत करते हुए सीएम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा फैंसला लिया गया है। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली हमारी बेटियों और कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने वाली बेटियों के लिए सीएम मनोहर लाल के प्रयास सराहनीय है। निश्चित रूप से इससे बहुत से परिवारों को लाभ मिलेगा। जिस प्रकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम की घोषणा की थी। वही अब सीएम मनोहर लाल ने भी बेटियों के लिए पानीपत से यह बड़ी घोषणा की है।
कॉलेजों का शिक्षा के लिए खुलना और चलना बहुत बड़ी बात है- शिक्षा मंत्री
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इससे पहले भी सीएम मनोहर लाल ने बेटियों के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया था कि 20 किलोमीटर से दूर किसी भी बेटी को कॉलेज में शिक्षा ग्रहण करने लिए नहीं जाना पड़ेगा ।20 किलोमीटर के दायरे में हमने कॉलेज बनवाए। पहले पूरे हरियाणा में 103 कॉलेज थे। हमने इतने कम समय में 71 से भी अधिक कॉलेज खोले। इतने कॉलेजों का शिक्षा के लिए खुलना और चलना बहुत बड़ी बात है।
सरकार द्वारा सुपर 100 योजना शुरू की गई है- कंवरपाल गुर्जर
शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार द्वारा सुपर 100 योजना शुरू की गई है, अब की बार हमारे सरकारी स्कूलों के 100 बच्चे आईआईटी में और 242 बच्चें नीट की परीक्षा पास कर एमबीबीएस में आए है।इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के बच्चों का एमबीबीएस और आईआईटी में जाना मायने रखता है।
Leave a Reply