Haryana Election Results: दुष्यंत चौटाला और बृजेंद्र सिंह में से किसका पलड़ा भारी, हरियाणा में आज होगा फैसला
Dushyant Chautala VS Brijendra Singh: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो जाएगी। वहीं, इस समय राज्य की सबसे हॉट सीट उचाना कलां है। आपको बता दें, इस सीट पर जेजेपी की ओर से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस की तरफ से देवेंद्र अत्री बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में आमने-सामने है।
आपको बता दें, एक्जिट पोल के हिसाब से उचाना कलां सीट पर 75.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इससे पहले 2019 में यहां 76.9 प्रतिशत और 2014 में 85.4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस सीट पर 2014 में बीजेपी ने कब्जा किया थाष लेकिन 2019 में दुष्यंत चौटाला ने इस सीट पर 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी। जिस कारण दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को हराकर इस सीट पर कब्जा किया। हालांकि, 2019 में गठबंधन करके दोनों पार्टियों ने सरकार बनाई। जिसमें दुष्यंत डिप्टी सीएम बने।
बीरेंद्र सिंह भाजपा में हुए शामिल
उचाना कलां विधानसभा सीट जींद जिले में आती है। 2014 में हरियाणा चुनाव से पहले किसान नेता सर छोटू राम के पोते बीरेंद्र सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री खुद इस निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके है।
Leave a Reply