Haryana News: ‘विदेशों में जाकर हिन्दुस्तान को क्यों नीचा दिखाते हो’ राहुल गांधी के बयान पर अनिल विज किया पलटवार

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कांग्रेस को अंग्रेजों की औलाद बताया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बुरी आदत है कि यह विदेशों में जा कर देश को कोसते हैं। भारत में प्रजातंत्र है और सविधान ने सबको बोलने का अधिकार दिया हुआ है, लेकिन आप यहां की धरती पर खडे होकर सरकार की कमियां बताने की बजाय विदेशों में जाकर हिन्दुस्तान को क्यों नीचा दिखाते हो।
विज ने कहा हमें गर्व है की हम आर एस एस से जुड़े लोग हैँ हमें राष्ट्रीयता, चरित्र निर्माण का मार्ग दर्शन मिलता है। विज ने कहा की कांग्रेस को एक अंग्रेज ए ओ ह्युम ने पैदा किया था इसलिए आप अंग्रेज की औलाद हो ऐसे में एक देशी पार्टी के ऊपर कोई भी आरोप लगाने का हक नहीं है। इंडियन नेशनल कांग्रेस एक विदेशी पार्टी है जिसका जन्म एक अंग्रेज ने दिया था लेकिन BJP एक देसी पार्टी है जो दिन रात भारत की तरककी के लिए काम करती है। अरविंद केजरीवाल को नसीहत देते हुए इस पर अनिल विज ने कहा कि आप अपनी पार्टी के प्रमुख हो और आप इधर-उधर की बात ना करके यह देखे की आपके पंजाब में क्या हाल हो रहा है, पंजाब क्यों बेहाल है तू उसका कर ले ख्याल, तू इधर उधर न भटक पंजाब का कर ले ख्याल।
सुरजेवाला के बयान पर किया पलटवार
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए विज न सुरजेवाला को जवाब देते हुए कहा कि सुरजेवाला एक हताश कवि की तरह लगे हुए हैं और वैसे ही गीत लिख रहे हैं जैसे कोई डिप्रेशन में लिख रहा हो। विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार है। जितना किसानों के लिए हितकारी है उससे पहले आजतक किसी सरकार ने किसानों पर ध्यान नहीं दिया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply