Gold Silver Rate: करवा चौथ के मौके पर सस्ते हुए सोने और चांदी के दाम, जानें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Rate : आज पूरे देश में करवा चौथ का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर में पति भी अपनी पत्नी को गोल्ड,सिल्वर,डायमंड की ज्वैलरी गिफ्ट करते हैं। अगर आप भी इस अवसर पर अपनी पत्नी को सोने,चांदी,हीरे के गहने गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खुशखबरी आपके लिए है।
क्योंकि आज शेयर बाजार में सोना और चांदी दोनों ही भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मार्केट खुलने के साथ ही सोना अपने शुरुआती दौर में 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सस्ता हुआ। इसके बाद इसकी कीमत में और अधिक कमी देखी गई है। कल के मुकाबले यह 201रुपये यानी 0.33 फीसदी सस्ता होकर 60,739 रुपये पहुंच गया है। मंगलवार को सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 60,940 रुपये दर्ज किया गया था।
चांदी में भी आई गिरावट
मार्केट में सोने के साथ चांदी में भी भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलने के साथ ही चांदी 71,325 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसके बाद इसकी कीमत में और कमी दर्ज की गई। वही चांदी भी कल के मुकाबले आज 569 रुपये यानी 0.79 फीसदी सस्ती होकर 71,100 रुपये पर पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आई भारी गिरावट
घरेलू बाजार की तरह ही इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी के दाम में कमी देखी जा रही है। मेटल रिपोर्ट के अनुसार, सोना आज कल के मुकाबले 0.32 फीसदी सस्ता होकर 1,976.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। तो वहीं चांदी बुधवार को 0.98 फीसदी सस्ता होकर 22.72 डॉलर प्रति औंस पर खिसक गया है। सिल्वर भी आज गोल्ड की तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Leave a Reply