PM मोदी के जन्मदिन पर भारतीय सिनेमा का खास तोहफा, 'मां वंदे' नामक बायोपिक की घोषणा; इस एक्टर की होगी मुख्य भूमिका

PM Modi Biopic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर फैंस को मिला एक जबरदस्त तोहफा। साउथ के सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन अब पीएम मोदी के किरदार में स्क्रीन पर तहलका मचाने को तैयार हैं। सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने इंस्टाग्राम पर धांसू पोस्टर शेयर कर फिल्म का नाम 'मां वंदे' अनाउंस किया।
पोस्टर में PM मोदी का स्टाइलिश अवतार हस्ताक्षर करते दिख रहा है, जो मोदी के चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि, फुल लुक का इंतज़ार अभी बाकी है, लेकिन ये पोस्टर इतना आकर्षित है कि सोशल मीडिया पर पहले से ही बज़ शुरू हो गया है। ये फिल्म पीएम मोदी की ज़िंदगी की अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने का वादा करती है, जो यकीनन दिल जीत लेगी।
क्या होगी 'मां वंदे' की कहानी?
इस बायोपिक को डायरेक्ट कर रहे हैं क्रांति कुमार सीएच, और इसमें 'बाहुबली' फेम केके सेंथिल कुमार की सिनेमैटोग्राफी का जादू चलेगा। फिल्म में म्यूज़िक रवि बसरूर देंगे। एडिटिंग का ज़िम्मा श्रीकर प्रसाद के पास है, जबकि प्रोडक्शन डिज़ाइन साबू सिरिल और एक्शन कोरियोग्राफी किंग सोलोमन संभालेंगे। इस फिल्म की टीम को देख कर दर्शकों को इस मूवी का इंतजार बेसब्री से है, क्योंकि फिल्म से जुड़ा एक-एक शख्स अपने-अपने कार्यक्षेत्री में काफी ज्यादा कुशल है। फिल्म का हर फ्रेम धमाल मचाने वाला होगा। 'मां वंदे' न सिर्फ़ पीएम मोदी की ज़िंदगी की कहानी दिखाएगी, बल्कि उसका स्टाइल और स्वैग से युवाओं को कनेक्ट भी करेगी। तो तैयार हो जाएं, क्योंकि ये बायोपिक सिनेमाघरों में आग लगाने वाली है!
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply