LOCK UPP SEASON 2: कंगना की जेल में एक साथ कैद होंगी राखी-शर्लिन! जानें कैसे दुश्मन से दोस्त बनी एक्ट्रेस

Rakhi Sawant: राखी सावंत इन दिनों अपने निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा बटोर रही है। वहीं राखी अपने करियर को लेकर भी काफी ध्यान दे रही है। बता दें कि एक्ट्रेस जल्द कंगना रनौत के शो में नजर आने वाली है। वहीं अब खबर सामने आई है कि राखी के साथ उनकी दुश्मन से बनी नई दोस्त शर्लिन चोपड़ा भी नजर आने वाली है।
फिर सोशल मीडिया पर छाई कंगना
दरअसल कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाईं रहती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस अपने आने वाले शो 'लॉक अप' सीजन 2 के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं। इस शो का पहला पार्ट पिछले साल रिलीज हुआ था। एक्ट्रेस का यह शो लोगों को काफी पसंद आया था।
राखी के साथ ये एक्ट्रेस आएगी नजर
वहीं लॉक अप सीजन 2 को लेकर इन दिनों काफी खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। बहुत से कंटेस्टेंट का नाम इस शो ते लिए सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा और राखी सावंत भी लॉक अप सीजन 2 में दिखाई दे सकती हैं। मेकर्स ने दोनों अभिनेत्रियों को इस शो के लिए अप्रोच किया है।
आखिर कैसे बने शर्लिन-राखी दोस्त
शर्लिन चोपड़ा और राखी सांवत के झगड़े के बाद जब शर्लिन से पूछा गया कि वह और राखी दोस्त कैसे बने तो एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी राखी से कोई निजी दुश्मनी कभी नहीं थी। बस जब भी कभी वह अपने आरोपियों के खिलाफ आवाज उठाती थीं, तो राखी सामने आ जाती थीं। शर्लिन ने कहा कि जब जब उन्होंने साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई, तो राखी बीच में आ जाती थीं। वह कहती थी कि वो मेरे भाई हैं उनके खिलाफ कुछ मत कहो।
शर्लिन ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब मैंने उनको कुछ वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग दिखाए तब उनको विश्वास हुआ और उन्होंने कहा कि अब मैं तुम्हारी लड़ाई के बीच में नहीं आऊंगी। बता दें कि शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर राखी को हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन आदिल से चल रहे विवाद में शर्लिन ने राखी का साथ दिया उनका हौसला बढ़ाया।
Leave a Reply