अमिताभ बच्चन बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी, शाहरुख खान से आगे निकले
Amitabh Bachchan Latest News: 'बिग बी' के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं। इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। जिस पर उन्हें 120 करोड़ रुपये का टैक्स देना पड़ता हैं। बिग बी ने इस मामले में शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 मार्च, 2025 को अमिताभ बच्चन ने 52.50 करोड़ रुपये के एडवांस टैक्स की अपनी आखिरी किस्त का भुगतान किया था। वहीं, पिछले साल उन्होंने 71 करोड़ रुपये टैक्स भरा था।
अमिताभ बच्चन की कमाई का राज
बता दें, अमिताभ बच्चन की कमाई के कई सारे स्रोत हैं। एक्टर की कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति शो से होती हैं। Pinkvilla की एक रिपोर्ट की मानें तो
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा का वो चेहरा है, जो बड़ी फिल्मों में काम करने से लेकर कई बड़े ब्रांड्स की टॉप लिस्ट में आते हैं। बिग बी एक ऐसे अभिनेता बन चुके हैं। जिनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली, वो आज भी इंडस्ट्री के सबसे डिमांडेड एक्टर्स में से एक हैं।
शाहरुख खान को पीछे छोड़ा
350 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले अमिताभ बच्चन ने इस साल 120 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। इसी के साथ उन्होंने शाहरुख खान को भी इस मामले में पीछे छोड़ा दिया। बता दें, पिछले साल शाहरुख खान ने 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा था।
गौरतलब है कि 81 वर्षीय अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का पॉवरहाउस कहा जाता हैं। अमिताभ इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में राजनीकांत के साथ 'वेत्तैयान' और कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण के साथ 'कल्की 2898 एड' में काम किया था। सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही कल्कि 2 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिलहाल, वह अभी 'कौन बनेगा करोड़पति 16' होस्ट कर रहे हैं। इसी के साथ अगले सीजन के लिए भी उनकी वापसी कन्फर्म हो चुकी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply