कनाडा सरकार के इस फैसले पर एलन मस्क का बयान, बोले- अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का काम किया

Elon Musk:भारत और कनाडा के रिश्तों में दरार आ गई है। कनाडा जहां निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगा रहा है, वहीं भारत अपनी सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का बयान काफी चर्चा में है। ये कोई और बयान नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर है। मस्क ने पीएम ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का आरोप लगाया है।
कनाडा सरकार पर मस्क का बयान
दरअसल, हाल ही में कनाडा सरकार ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए एक नया नियम बनाया है। इसके तहत ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को सरकार के 'नियामक नियंत्रण' के साथ औपचारिक रूप से पंजीकृत होना आवश्यक है। जिसके बारे में मस्क ने कहा कि 'दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक से लैस कनाडाई सरकार ने घोषणा की है।
‘अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का काम किया’
उन्होंने आगे कहा कि पॉडकास्ट की पेशकश करने वाली सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को नियामक नियंत्रण की अनुमति प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ औपचारिक रूप से पंजीकरण कराना होगा। मस्क ने कहा, 'ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जो शर्मनाक है।' यह पहली बार नहीं है कि ट्रूडो ने सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply