HARYANA CRIME: कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की सोनीपत में बेरहमी से हत्या, ‘एक-एक को चुन चुन कर मारेंगे’

SONIPAT CRIME: हरियाणा के सोनीपत में पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर दीपक मान की बेरहमी से हत्या कर दी। सोनीपत जिले के हरसाना गांव के खेतों में शव मिला है। शरीर में कई जगह गोलियां मारी गई हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कर जांच में जुट गई है।
इस हत्याकांड के पीछे गोल्डी बरार का हाथ बताया गया है। मौत की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने लेने का दावा किया है। मृतक गैंगस्टर फरीदकोट का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। मृतक पर पंजाब में हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।
गोल्डी बराड़ ने अपने सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डालते हुए गोल्डी बराड़ ने लिखा ने कि बांबिहा गैंग के एक और गैंगस्टर को हमने मार दिया, जैसे कनाडा में सुखदूल सिंह सुक्खा को मारा, वैसे ही हमने मान जोत को मार डाला। मान जोत ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ पर गोली चलाई थी. उसकी हत्या की थी. अब हमने हिसाब कर दिया। हम एक-एक को चुन चुन कर मारेंगे। वेट एंड वॉच।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply