Mathura के सभी मंदिरों में अब लागू होगा ड्रेस कोड!इन नियमों का करना पड़ेगा पालन
Mathura: मंदिरों में अमर्यादित कपड़े पहन कर जाने वाले लोगों को देखते हुए मथुरा के मंदिर प्रशासनद्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें मथुरा के वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में अब अमर्यादित कपड़े (छोटे कपड़े) पहनकर दर्शन करने पर रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि, ठाकुर राधा दामोदर मंदिर परिसर के गेट पर पुरूषों और महिलाओं से अमर्यादित कपड़े नपहन कर आने का बोर्ड लगा दिया गया है। वहीं सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी ने बाकी मंदिरों के संचालकों से भी ऐसे कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने को कह है।
उन्होंने कहा कि, हमारी संस्कृति और शास्त्रों में ऐसे कपड़े पहनकर कर मंदिरों में आना निषेध बताया गाया है। बता दें कि देश को सभी लोगों से मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर में मर्यादित वस्त्र पहनकरआने की अपील की गई है। साथ ही बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा कि, धार्मिक स्थलों पर ऐसे वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर और धार्मिक स्थलों की परंपर का ध्यान रखना चाहिए।
मंदिर ठा. राधारमण लाल के पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धार्मिक स्थल पर लोगों को अशोभनीय कपड़े नहीं पहनने चाहिए। बाकी सभी लोग स्वतंत्र हैं कि कब क्या और कैसे पहनें। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है।
मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने लोगों से की ये अपील
ठा. राधावल्लभ मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने इस अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी मंदिरों में ऐसा होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा होती है,हम सब देखते दा रहे हैं कि यहां भद्दापन, बेढंगापनफैलाया जाता है जिस पर रोक लगनी ही चाहिए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply