आजादपुर सब्जी मंडी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

Azadpur Fire: दिल्ली के आजादपुर में बड़ी घटना हो गई। दरअसल, दिल्ली के आजादपुर मंडी में आग लग गई। आग लगने के बाद से डरा देने वाली तस्वीर सामने आई है। वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को 5 बजकर 20 मिनट पर मिली। आनन-फानन फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं आग पर पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मशक्कत में जुटी है।
बुधवार को भी लगी थी आग
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के कोचिंग हब मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी में आग लग गई थी। अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं इसी साल के जून में भी एक बिल्डिंग में आग लगी थी। बिल्डिंग के आसपास कई सारे कोचिंग संस्थान थे।
कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई थी जान
इमारत में आग लगने के बाद कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई थी। इस दौरान कई छात्र घायल भी हुए थे। इसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। यह आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी। डीसीपी नॉर्थवेस्ट ने कहा था कि आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply