इंटरकास्ट शादी से नाराज पिता ने दामाद को मारी गोली, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Bihar Honour Killing: बिहार के दरभंगा जिले में इंटरकास्ट शादी से नाराज पिता ने अपने ही दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस चल रही है। ये घटना दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की है, जहां 25 साल के बीएससी नर्सिंग स्टूडेंट राहुल कुमार को उसके ससुर ने सीने में गोली मार दी। घटना के बाद पूरे मेडिकल कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए छात्रों ने आरोपी को मौके पर पकड़कर जमकर पिटाई की। वहीं, अब यह मामला सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गया है।
नर्सिंग का छात्र था मृतक
सुपौल जिले का रहने वाला मृतक राहुल कुमार DMCH में सेकंड ईयर का नर्सिंग स्टूडेंट था। राहुल ने अप्रैल 2025 में तन्नू प्रिया नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। तन्नू भी DMCH में ही नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। यह इंटरकास्ट मैरिज थी, जिसको लेकर तन्नू प्रिया के पिता प्रेम शंकर झा विरोध में थे। इसी नाराजगी में उन्होंने राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी।
छात्रों ने किया प्रदर्शन
इस घटना की खबर फैलते ही नर्सिंग छात्र-छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्रों ने इमरजेंसी वार्ड के मुख्य गेट को घेर लिया और प्रदर्शन किया। इस दौरान अस्पताल में इलाज कुछ समय के लिए बाधित हुआ। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। आक्रोशित छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए छात्रों को खदेड़ा। इस वारदात को लेकर तन्नू प्रिया ने कहा कि मेरे पिता ने मेरे पति को गोली मार दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी और जिलाधिकारी कौशल कुमार खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस ने कहा कि मामला ऑनर किलिंग का है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि मृतक और आरोपी की बेटी दोनों DMCH में पढ़ते थे। दोनों ने प्रेम विवाह किया था, जिससे लड़की के पिता नाराज थे और इसी वजह से ये हत्या की गई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply