Akasa Airlines पर मंडराए संकट के बादल, 43 पायलटों के अचानक इस्तीफे से मचा हड़कंप
Akasa Airlines: दिवंगत दिग्गज निवेशक और शेयर बाजार के ‘बिग बुल’रहे राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइंस कंपनी अकासा एयर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विमानन कंपनी के 43 पायलटों के अचानक इस्तीफा देने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट को दी है। कंपनी के अनुसार, इस्तीफा देने वालों ने नोटिस पीरियड सर्व नहीं किया है।
नोटिस पीरियड का नहीं किया पालन
अकासा एयरलाइंस का पक्ष रखते हुए वकील ने दलील दी कि जो पायलट अचानक कंपनी इस्तीफा देकर चले गए हैं, उनमें से किसी फर्स्ट ऑफिसर या फिर कैप्टन ने नोटिस पीरियड का पालन नहीं किया है। इन पदों के लिए 6 महीने और एक साल नोटिस पीरियड था। पायलटों के एकदम से चले जाने के कारण एयरलाइंस को सितंबर में हर दिन करीब 24 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ रही है और इससे कंपनी को भारी घाटा हो रहा है। इसके साथ ही एयरलाइन कंपनी की ओर से बताया गया कि अगस्त में हम करीब 600 फ्लाइट रद्द कर चुके हैं और अगर इसी तरह से पायलट एयरलाइंस छोड़कर जाते रहे तो सितंबर में भी 600 से 700 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ सकती है। वकील की ओर से दलील दी गई कि किसी भी पायलट के कंपनी को छोड़कर अचानक जाने की स्थिति में तत्काल दूसरे की तैनाती मुश्किल होती है।
पिछले साल हुई थी शुरूआत
अकासा एयरलाइंस के सीईओ विनय दुबे ने कहा कि जब पायलटों के एक छोटे समूह ने अपने कर्तव्यों को छोड़ दिया और अपने अनिवार्य नोटिस पीरियड को पूरा किए बिना चले गए, तो इससे जुलाई और सितंबर के बीच उड़ानों में व्यवधान पैदा हुआ, जिससे अंतिम समय में हमें उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।गौरतलब है कि अकासा एयरलाइंस की शुरुआत 7 अगस्त 2022 को की गई थी। अगस्त 2023 को कंपनी ने अपने बेड़े में 20वां विमान जोड़ लिया था। कंपनी ने पहली बार फ्लाइट का ऑपरेशन 7 अगस्त, 2022 को मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू हुआ था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply