Punjab: संदूक से 3 बच्चियों का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया
Punjab Crime: पंजाब के जालंधर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक ही परिवरा की 3 बच्चियों की मौत हो गई है और इनके शव एक ट्रैंक में मिले। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बच्चियों की पिता को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, जालंधर के गांव कानपूर में बच्चियों की मां प्रवासी श्रमिक के साथ काम पर चली गई थी। तभी वह जब रात के समय घर लौटी तो उसे उनकी तीनों बेटियों मे से एक भी घर पर नहीं मिली। जिसके बाद हर जगह बच्चियों की तलाश की लेकिन बच्चियां कहीं नहीं मिली। हार कर मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
एक ही परिवार के 3 बच्चियों की मौत
पुलिस ने जब जांच की तो उन्हें भी बच्चियों कहीं नहीं मिले। फिर सुबह घर के बाहर आसपास के लोगों को एक ट्रैंक दिखा। जिसको खोलकर देखा तो तीनों बच्चियों के शव थे। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए।
पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया
पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चियों को उनके पिता ने ही मार दिया होगा। बताया जा रहा है कि पिता नशे का आदी है और उसने ही उनको मार दिया होगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। लेकिन एक एंगल ये भी निकलकर आ रहा है कि बच्चियां खेलती-खेलती ट्रैंक में छिप गई होंगी और फिर उसने ट्रैंक का दरवाजा नहीं खुला होगा। हालांकि पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply