मात्र 15 मिनट का खूनी खेल...फांवडे से दो सगी बहनो को उतारा मौत के घाट, जांच मे जुटी पुलिस

Up Crime: यूपी में दर्दनाक घटना सामने आई है। बता दें कि यहां इटावा में दो मासूम बच्चियों की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही पुलिस हत्या के कारणों के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, इटावा जिले में जसवंतनगर के गांव में एक शख्स अपनी पत्नी और 6 बच्चों के साथ रहे थे। सभी हंसी-खुशी परिवार में रह रहे थे। लेकिन घर में अचानक मातम पसर गया। हूंआ यूं कि पति और पत्नी अपने काम पर चले गए। पीछे से खास लेने के लिए बड़ी लड़की अपने तीन भाईयों को लेकर खेत के लिए निकल गई। घर पर दो बच्ची अकेली थी। पति-पत्नी काम से लौटे दो अपने बच्चों को आवाज लगी। लेकिन कोए बाहर नहीं आए। इतने में खेत में गई बच्ची और उसके भाई घर लौट।
15 मिनट में दो बच्चियों की हत्या
जैसे ही सभी घर के अंदर आए तो देखा कि घर पर अकेली दोनों बच्चियां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। ये देखकर सभी सन रह गए और चीख-पुकार मच गई। परिवार के घर आवाज सुनकर घर के बाहर गांव के लोग इकट्ठे हो गए। जैसे ही उन्होंने ये देखा गांव वाले भी हैरान रह गए। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी।
फांवडे से बच्चियों की गर्दन पर किया वार
मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को घर से बाहर निकले की बात कही। पुलिस ने सबसे पहले शवों को अस्पताल में भिजवाया और फिर इस हत्या को लेकर पूछताछ चालू की। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। लेकिन पुलिस तंत्र विधा के एंगल से भी जांच कर रही है। हैरान वाली बात यह है कि घर पर बच्ची केवल 15 मिनट ही अकेली रही थी।
बता दें कि दोनों बहनों की हत्या करने के लिए एक फांवड़ा का इस्तेमाल किया है। हत्यारे ने बच्ची की गर्दन पर वार किया। पुलिस की जांच पड़ताल में घर के आंगन में ही पड़े टिनशेड से एक फांवड़ा बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर फांवड़े को कब्जे में ले लिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply