उपासना ने दिया नन्ही परी को जन्म, शादी के 11 साल बाद पिता बने RAM CHARAN

ENTERTAINMENT:साउथ सुपरस्टार राम चरण पिता बनने का सपना पूरा हो गया है। एक्टर की पत्नी उपासना ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से पूरा चिरंजीवी परिवार खुशी में झूम उठा है। क्योंकि शादी के 11 साल बाद परिवार में किलकिलायां गुंजी है। बता दें कि चिरंजीवी फैमिली इस खास मेहमान का स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही थे।
11साल बाद मां बनी उपासना
दरअसल काफी लंबे समय के बाद उपासना की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी। वहीं हाल ही में राम चरण और उपासना ने शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। 14जून 2012को राम चरण और उपासना शादी के बंधन में बंधे थे। अब इस कपल के घर नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं। उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है।
वहीं साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी दादा और उनकी पत्नी सुरेखा दादी बन गई हैं। इस खबर से राम चरण और उपासना के पूरे परिवार में खुशियां आ गई हैं। राम चरण के फैंस भी बेबी गर्ल की पहली झलक पाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। कपल ने दिसंबर 2022में सभी को ये गुड न्यूज दी थी।
Leave a Reply